ये है दुनिया के सबसे बड़े एक्टर लियोनार्डो की 5 सबसे बेकार फिल्मे
Catch Me If You Can
कैच मी इफ यू कैन 2002 में आई बायोग्राफिकल क्राइम फिल्म है इस फिल्म में लियोनार्डो और टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था यह फिल्म लियोनार्डोके करियर की सबसे बचकानी फिल्मों में से एक है।Body of Lies
बॉडी ऑफ लाइज 2008 में आई एक्शन फिल्म है। लियोनार्डो स्टारर इस फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इसलिए इस फिल्म को लियोनार्डो के करियर की बेकार फिल्म माना जाता है।
Romeo + Juliet
यह 1996 में आई अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म मशहूर राइटर विलियम शेक्सपियर के नॉवेल रोमियो और जूलियट पर आधारित थी। लियोनार्डो स्टार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो काफी अच्छी साबित हुई थी लेकिन इस फिल्म में लियोनार्डो ने बिल्कुल भी अच्छी एक्टिंग नहीं की थी।
0 comments:
Post a Comment