Saturday, 16 December 2017

ये है दुनिया के एक्शन किंग जैकी चैन की टॉप 5 फिल्मे

ये है दुनिया के एक्शन किंग जैकी चैन की टॉप 5 फिल्मे


Kung Fu Yoga

कुंग फ़ु योग 2017 में आई एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में जैकी चैन ने मुख्य किरदार निभाया था। चाइना में यह जैकी चैन के करियर की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है। इस फिल्म में जैकी चैन ने कमाल का प्रदर्शन किया था।


Who Am I?

ये 1996 में आई एक्शन कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म भी जैकी चैन के करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है जिसमें उन्होंने कमाल का एक्शन किया था।


Police Story (Series)

पुलिस स्टोरी फिल्म सीरीज जैकी चैन के करियर की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है। जैकी चैन का खुद का मानना है कि यह उनके करियर की सबसे अच्छी एक्शन फिल्म है जिसमें उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।


Drunken Master II

यह 1994 में आई कुंग फू फिल्म है। यह जैकी चैन के करियर की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक है। कई लोगों का मानना है कि यह चाइना की टॉप-100 फिल्मों में से एक है। अपनी हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी जैकी चैन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

Rush Hour

रश ऑवर 1998 में अमेरिकन एक्शन कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म भी जैकी चैन के करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक मानी जाती है।

0 comments:

Post a Comment