ये है लोकी फेम टॉम हिडलस्टन की 5 ऐसी फिल्मे जिन्हे कभी नहीं देखना चाहोगे आप
Kong: Skull Island
यह 2017 में आई अमेरिकन मॉन्स्टर फिल्म है। इस फिल्म में टॉम हिडलस्टन ने ब्रिटिश स्पेशल एयर सर्विस कैप्टन की भूमिका निभाई थी। लोगों को उनका यह किरदार बिल्कुल पसंद नहीं आया था।
The Deep Blue Sea
द डीप ब्लू सी 2011 में आई ब्रिटिश रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। यह भी टॉम हिडलस्टन के करियर की सबसे बेकार फिल्मों में से एक है जिसे लोगों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया था।
Crimson Peak
क्रिमसन पीक 2015 में अमेरिकन रोमांस फिल्म है। यह भी टॉम हिडलस्टन के करियर की सबसे बेकार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को लोगों और क्रिटिक्स ने काफी नापसंद किया था।
High-Rise
यह 2015 में आई ब्रिटिश ड्रामा फिल्म है। टॉम हिडलस्टन स्टारर यह फिल्म क्रिटिक्स को तो काफी पसंद आई थी फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।
Only Lovers Left Alive
यह 2013 में आई वैंपायर पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में टॉम हिडलस्टन ने बिल्कुल भी अच्छी एक्टिंग नहीं की थी। इस वजह से यह फिल्म भी लोगों को पसंद नहीं आई थी।
0 comments:
Post a Comment