Wednesday 20 December 2017

ये है दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता जॉनी डेप के करियर की 5 सबसे बेकार फिल्मे

ये है दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता जॉनी डेप के करियर की 5 सबसे बेकार फिल्मे


Chocolat

यह 2000 मे आई अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म जॉनी डेप के करियर की सबसे बेकार फिल्मों में से एक मानी जाती है जिनमें उन्होंने बिल्कुल भी अच्छी एक्टिंग नहीं की थी।

Alice Through the Looking Glass

यह 2016 में आई अमेरिकन फैंटसी एडवेंचर फिल्म है। यह फिल्म जॉनी डेप के करियर की सबसे बचकानी फिल्मों में से एक है।

Charlie and the Chocolate Factory

चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री 2005 में आई म्यूजिकल फैंटसी कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म भी जॉनी डेप के करियर की सबसे बेकार फिल्मों में एक मानी जाती है।

The Libertine

यह 2004 में आई ऑस्ट्रेलियन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में जॉनी डेप ने एक कवि की भूमिका निभाई थी। लोगों को उनका यह किरदार बिल्कुल भी पसंद नहीं लगा था।

Sweeney Todd: The Demon Barber of Fleet Street

स्विनी टोड्ड: द डीमन बार्बर ऑफ फ्लिट स्ट्रिट 2007 में आई अमेरिकन म्यूजिकल हॉरर फिल्म है। यह भी जॉनी डेप के करियर की सबसे बेकार फिल्मों में से एक है। इसमें उन्होंने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था।

0 comments:

Post a Comment