हॉलीवुड की इन डरावनी फिल्मों को अकेले नहीं देख पाएंगे आप
The Conjuring
The Conjuring
2013 में आई फिल्म कंजूरिंग के 3 पार्ट में से इसका सबसे ज्यादा डरावना पहला पार्ट ही है। इस फिल्म में रोजर और कैरलिन अपनी 5 बेटियों के साथ नए फार्म हाउस में रहने जाते है और तभी से उनकी जिंदगी में डरावनी घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है।
Evil Dead
Evil Dead
2013 में आई फिल्म एविल डेड भी काफी डरावनी फिल्म है इस फिल्म को फेड अलवारेज ने निर्देशित किया है। कई लोगो का मानना है कि ये फिल्म अब तक की सबसे डरावनी फिल्म है। इस फिल्म में 5 दोस्त की कहानी दिखाई गई है। जो एक सुनसान केबिन में जाते हैं बस यही से कहानी की शुरुआत होती है।
The Exorcist
The Exorcist
हॉरर फिल्म की बात हो और द एग्जॉरसिस्ट का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता है। 1973 में आई ये फिल्म अब तक की सबसे डरावनी फिल्म मानी जाती है। ये फिल्म इतनी डरावनी है कि शायद इसे अकेले देखना पॉसिबल ही नहीं है।
Sleepy Hollow
Add caption
1999 में रिलीज हुई 'स्लीपी हॉलो' एक अमरीकी हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में एक गांव की कहानी दिखाई गई है। जहां एक सिरकटे आदमी द्वारा लोगो को मारे जाने की खबरें आती है। इस फिल्म को आर्ट डायरेक्शन के लिए ऑस्कर से भी नवाजा गया है।
The Ring
The Ring
2002 में आई फिल्म 'द रिंग' एक अमरीकी फिल्म है। ये कहानी है एक ऐसे टेप की जिसे देखने वाले की 7 दिन में मौत हो जाती है। इस फिल्म को कई सारे अवॉर्ड भी मिले हैं। ये फिल्म भी सबसे डरावनी फिल्मो में से एक है।
0 comments:
Post a Comment