ये है हल्क फेम मार्क रफ्फालो की टॉप 5 फिल्मे
Spotlight

Spotlight 

स्पॉटलाइट 2015 में आई एक अमेरिकन बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा फिल्म थी। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। यह 2015 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी जिसे कई सारे अवार्ड भी मिले थे। इस फिल्म में मार्क रफ्फालो ने दमदार किरदार निभाया था इस वजह से उन्हें ऑस्कर में भी नामांकित किया गया था।
और पढ़े : हॉलीवुड की इस सुपरहिट हॉरर मूवी का चौथा पार्ट इस दिन होने जा रहा है रिलीज़
The Avengers

The Avengers 

मार्बल कॉमिक पर आधारित द अवेंजर्स 2012 में आई एक अमेरिकन सुपर हीरो फिल्म है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है। जिसमें मार्क रफ्फालो ने हल्क की भूमिका निभाई है। ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है जिसने उन्हें पूरी दुनिया में हल्क के किरदार से मशहूर कर दिया है।
और पढ़े : कैप्टन अमेरिका फेम क्रिस इवांस की 5 सबसे बेकार फिल्मे जिन्हे आप कभी नहीं देखना चाहोगे
Foxcatcher

Foxcatcher 

फॉक्सकैचर 2014 में आई अमेरिकन बायोग्राफिकल स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में उन्होंने रेसलर की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भी उनके करियर की यादगार फिल्म है जिसमे उन्होंने दमदार अभिनय किया था। उनके इस अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया है।
और पढ़े : ये हैं दुनिया के टॉप 5 एक्शन हीरो, करते है जबरदस्त एक्शन
Avengers: Age of Ultron

Avengers: Age of Ultron 

अवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रॉन भी मार्क रफ्फालो के करियर की जानी-मानी फिल्म है। इस फिल्म में भी उन्होंने हमेशा की तरह जबरदस्त एक्टिंग की थी।
और पढ़े : ये है थॉर फेम क्रिस हेमस्वॉर्थ की टॉप 5 फिल्मे
The Kids Are All Right

The Kids Are All Right 

द किड्स आर ऑल राइट 2010 मैं आई एक अमेरिकन कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म में भी क्रिटिक्स और लोगों दोनों ने उनके किरदार को काफी पसंद किया था।
 
 
 
0 comments:
Post a Comment