Thursday, 30 November 2017

हॉलीवुड की धमाकेदार फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर का ट्रेलर हुआ आउट

हॉलीवुड की धमाकेदार फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर का ट्रेलर हुआ आउट

Avengers infinity war trailer out, Hollywood Buzz
Avengers infinity war trailer out
हॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपर हीरो सीरीज की मोस्ट अवेटेड फिल्म एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर ने यूट्यूब पर कदम रखते ही धमाल मचा दिया है। फिल्म के ट्रेलर को देख कर कोई भी आसानी से कह सकता है की 2018 में एक ज़बरदस्त फिल्म देखने को मिलने वाली है। ये एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमे मार्वेल के सभी सुपर हीरोज शामिल किये गए है।


Avengers infinity war trailer out, Hollywood Buzz
Avengers infinity war trailer out
फिल्म में आयरन मेन से लेकर ब्लैक पेंथर तक सभी सुपरहीरो एक बार फिर दर्शको को एंटरटेन करने के लिए एक साथ आ गए है। ट्रेलर को देखकार एक बात तो साबित हो गई है की मार्वेल की हर फिल्म की तरह इसमें भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है मार्वेल की हार मूवी की तरह ये भी साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी।

0 comments:

Post a Comment