ये है थॉर फेम क्रिस हेमस्वॉर्थ की टॉप 5 फिल्मे
Thor: Ragnarok
|
Thor: Ragnarok |
थॉर राग्नारोक 2017 में आई अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म है। ये फिल्म थॉर सीरीज का तीसरा पार्ट है और इसने अब तक थॉर के सभी पार्ट्स में सबसे जायदा कमाई की है। इस फिल्म को क्रिटीक्स द्वारा काफी पसंद किया गया है।
Snow White and the Huntsman
|
Snow White and the Huntsman |
स्नो व्हाइट एण्ड द हंट्समैन एक अमेरिकी फंतासी फ़िल्म है। इस फिल्म को क्रिस हेमस्वॉर्थ की सबसे सफल फिल्मो में से एक माना जाता है। इस फिल्म में उनके किरदार को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया था।
The Avengers: Age of Ultron
|
The Avengers: Age of Ultron |
अवेंजर्स: ऐज ऑफ़ अल्ट्रॉन अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म है। इस फिल्म को मार्वल सीरीज की सबसे अच्छी फिल्म माना जाता है। इस फिल्म में क्रिस हेमस्वॉर्थ ने अपने करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था।
Rush
|
Rush |
रश 2013 में आई बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में क्रिस हेमस्वॉर्थ नीक रेसर की भूमिका निभाई थी जिसे लोगो और क्रिटीक्स के द्वारा काफी पसंद किया गया था। ये उनके करियर की वो फिल्म थी जिसने उम्मीद से बढ़कर बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया था।
The Cabin in the Woods
|
The Cabin in the Woods |
द केबिन इन द वुड्स 2012 में कॉमेडी हॉरर फिल्म है। ये फिल्म हॉरर और कॉमेडी का काफी अच्छा मिश्रण है जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।
0 comments:
Post a Comment