Monday, 20 November 2017

हॉलीवुड की इस सुपरहिट हॉरर मूवी का चौथा पार्ट इस दिन होने जा रहा है रिलीज़

हॉलीवुड की इस सुपरहिट हॉरर मूवी का चौथा पार्ट इस दिन होने जा रहा है रिलीज़

Insidious The Last Key, Hollywood Buzz
Insidious The Last Key


दुनिया भर में हॉरर फिल्मों के फैन्स की संख्या बहुत ज्यादा है। हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'एनाबेल: क्रिएशन' आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया था। अब आप तैयार रहिये क्योंकि इसके बाद एक और जबरदस्त हॉरर फिल्म आपको डराने के लिए तैयार है, जिसका नाम 'इनसिडियस: द लास्ट की' है।
Insidious The Last Key, Hollywood Buzz
Insidious The Last Key

बता दे कि कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है। फिल्म क्रिटिक को काफी पसंद आई है और उनकी तरफ से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 5 जनवरी 2018 को फिल्म रिलीज होगी। यह हॉलीवुड फिल्म इनसिडियस सीरीज का चौथा पार्ट है। फिल्म को एडम रॉबिटल ने डायरेक्ट किया है।
Insidious The Last Key, Hollywood Buzz
Insidious The Last Key, Hollywood Buzz

फिल्म का ट्रेलर इतना डरावना है कि जिसको देख के लोगों के रोंगटे खड़े हो गये थे। फिल्म में डॉ. एलिस रेनियर पैरासाइकोलॉजिस्ट के रोल में लिन शाय नजर आएगी। पिछले सभी पार्ट में वे दूसरे लोगो को बुरे सायों से बचाती आई हैं, लेकिन इस बार उन्हें अपने ही घर में बुरी ताक़तों से सामना करना होगा।

0 comments:

Post a Comment